गुर्जर समाज को आरक्षण देने की मांग

 


गुर्जर समाज को आरक्षण देने की मांग


राजस्थान में गुर्जर समाज के पांच फीसदी आरक्षण की मांग के समर्थन में गुर्जर समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त केबी सिंह को सौंपकर गुर्जर समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग की है। 


 

बुुधवार को भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेनपाल चौहान के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम वित्त केबी सिंह को सौंपा। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन  मेें कहा कि राजस्थान में  गुर्जर समाज को पांच फीसदी आरक्षण दिए जाने का समर्थन में आंदोलन चल रहा है। गुर्जर समाज को आरक्षण की मांग पूूरी किए जाने वकालत की है। ज्ञापन देने वालों में भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मेनपाल गुुर्जर, संतोष पाल, संजीव प्रधान गंगेरू, विनोद कुमार रजनीश चौहान, अरविंद कुमार, जगदीश गुर्जर, राकेश कुमार, सुरेश पाल, सुरेशपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे। 
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाएं 
शामली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक  निविश कुमार के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने डीएम से मुलाकात करके पिछड़ा अल्पसंख्यक  वर्ग के छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति न मिलने की समस्याओं से अवगत कराया। निविश कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्राओं में आक्रोश है। डीएम ने तुरंत जिला पिछड़ा- अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी से फोन पर वार्ता करके समस्याओं के समाधान की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  हिमांशु  गौतम, ललित कश्यप, मनीष कालखंडे, अनुज धानिया मौजूूद रहे।